टीम इंडिया ने रविवार को सिडनी टी-20 में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से शिकस्त दी। इसी के साथ टीम ने 3 मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। मैच में भारतीय टीम को सपोर्ट करने के लिए नन्हें फैंस भी स्टेडियम में मौजूद थे। हार्दिक पंड्या ने ताबड़तोड़ पारी खेलकर फैंस का खूब मनोरंजन किया। मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें….
पंड्या ने 22 बॉल पर 42 रन की नाबाद पारी खेली और मैच जिताकर सभी फैंस का दिल जीता। टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 14 रन चाहिए थे। पंड्या ने 2 छक्के लगाकर मैच भारत की झोली में डाल दिया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 195 रन का टारगेट दिया था। इसके जवाब में टीम इंडिया ने 19.4 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 195 रन बनाए।













आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें