जम्मू कश्मीर में पुलवामा के काकापोरा चौक पर आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया। आतंकियों के निशाने पर सुरक्षाबल के जवान थे लेकिन निशाना चूक गया और ग्रेनेड सड़क पर ही फट गया। इस हमले में 12 नागरिक घायल हो गए। सुरक्षाबलों को कोई नुकसान नहीं हुआ है। पूरे इलाके को घेरकर अब सर्च ऑपरेशन शुरू हो चुका है।
#UPDATE | 12 civilians have been injured after terrorists lobbed a grenade in Kakapora, Pulwama: CRPF #JammuAndKashmir https://t.co/Kd0LKLkCJi
— ANI (@ANI) November 18, 2020
छर्रा लगने से घायल हुए नागरिक
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया घटना के वक्त काकापोरा इलाके में सुरक्षाबल के जवान चेकिंग कर रहे थे। आतंकी सुरक्षाबलों पर ही ग्रेनेड फेंकना चाहते थे लेकिन निशाना चूक गया और ग्रेनेड सड़क पर फट गया। इसमें आस-पास खड़े 12 लोग घायल हो गए। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें