लंबे इंतजार के बाद आखिरकार एपल ने अपनी आईफोन 12 सीरीज से पर्दा हटा दिया है। कंपनी ने मंगलवार देर रात को कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो स्थिति एपल हेडक्वार्टर में हुए ‘हाय स्पीड’ इवेंट में आईफोन 12, आईफोन 12 मिनी, आईफोन 12 प्रो और आईफोन 12 प्रो मैक्स लॉन्च कर दिए। इवेंट में कंपनी ने स्मार्ट होम पॉड स्पीकर भी लॉन्च किया है। कंपनी का कहना है कि आईफोन 12 मिनी दुनिया का सबसे पतला और हल्का 5G स्मार्टफोन भी है। बता दें कि इस इवेंट की शुरुआत एक बार फिर कंपनी के सीईओ टीम कुक ने की थी।
Hey Siri, play my event day playlist! See you all soon! #AppleEvent https://t.co/CDTYPczjCz
— Tim Cook (@tim_cook) October 13, 2020
होम पॉड मिनी लॉन्च

इवेंट की शुरुआत होम पॉड मिनी स्पीकर को लॉन्च करने के साथ हुई। ये एक स्मार्ट स्पीकर है जो आईफोन के साथ कनेक्ट हो जाता है। यानी आप अपने आईफोन को इस स्पीकर की मदद से ऑपरेट कर सकते हैं। इसमें टच कंट्रोल दिए हैं। स्पीकर की साउंड क्वालिटी बेहतर रहे इसके लिए इसमें 4 रेंज डायनामिक ड्राइवर्स, 360 साउंड और एपल एस5 चिप दी है।
ये स्पीकर इंटेलीजेंट असिस्टेंट फीचर से लैस है। स्पीकर कंपनी के असिस्टेंट सिस्टम सिरी पर काम करता है। यह घर के हर मेंबर की आवाज की पहचान करने में सक्षम है। इस स्पीकर को इस्तेमाल स्मार्ट होम के तौर पर किया जा सकता है। कंपनी ने इसे व्हाइट और ग्रे दो कलर वैरिएंट में लॉन्च किया है।
कीमत: 99 डॉलर (करीब 7200 रुपए)
उपलब्धता: प्री-ऑर्डर 6 नवंबर, डिलिवरी 16 नवंबर से शुरू
आईफोन 12 सीरीज लॉन्च

कंपनी ने आईफोन 12 को लॉन्च कर दिया है। इसमें एल्युमिनिमय फ्रेम फ्लैट ऐज (किनारे) दिए हैं। इसका डिजाइन आईफोन 11 की तुलना में ज्यादा स्लिम है। कंपनी का कहना है कि ये आईफोन 11 से 11% पतला, 15% छोटा, 16% हल्का है। इसे ब्लैक, व्हाइट, ब्लू, रेड और ग्रीन के 5 कलर वैरिएंट में लॉन्च किया गया है।
फोन में सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले स्क्रीन दी है। इसकी पिक्सल पर इंच डेनसिटी 460 ppi है। स्क्रीन सेफ्टी के लिए इस पर कॉर्निंग का नई सेरेमिक शील्ड दी है। इसका रेजोल्यूशन 2532×1170 पिक्सल है। इसकी स्क्रीन 2.8 मिलियन कलर्स को सपोर्ट करती है। ये 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसके लिए कंपनी ने अपने iOS को भी ऑप्टिमाइज्ड किया है।

आईफोन 12 दुनियाभर की 15 टेलीकॉम कंपनी के 5G नेटवर्क को सपोर्ट करेगा, जिसमें टी-मोबाइल, वैरिजॉन, वोडाफोन, एटीएंडटी, बैल, चाइनामोबाइल जैसी कंपनियां शामिल हैं। फोन में A14 बायोनिक चिप दी है। कंनपी ने हाल ही में इस चिप का इस्तेमाल आईपैड एयर में भी किया है। कंपनी का दावा है कि नेटवर्क की आइडल कंडीशन रहती है तब इसकी मैक्सिमम डाउनलोड स्पीड 4Gbps तक रहेगी।
फोन में 12 मेगापिक्सल के डुअल-रियर कैमरा दिए हैं। इनमें एक वाइड लेंस और दूसरा अल्ट्रा वाइड लेंस है। अल्ट्रा वाइड लेंस 120 डिग्री तक का एरिया कवर करता है। आईफोन 11 की तुलना में इसकी लो लाइट फोटोग्राफी क्वालिटी को 27 फीसदी बेहतर किया गया है। इसमें नया स्मार्ट HDR 3 कैमरा फीचर दिया है।
आईफोन 12 सीरीज की कीमतें
आईफोन 12 मिनी: 699 डॉलर (करीब 51,300 रुपए)
आईफोन 12: 799 डॉलर (करीब 58,600 रुपए)
आईफोन 12 प्रो: 999 डॉलर (करीब 73300 रुपए)
आईफोन 12 प्रो मैक्स: 1099 डॉलर (करीब 80600 रुपए)

आईफोन से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें
- 13 साल में एपल आईफोन के 25 मॉडल लॉन्च कर चुकी है। पहली बार सेल्फी कैमरा आने में 4 साल तो डुअल-रियर कैमरा आने में 10 साल का वक्त लगा था। पढ़िए अब तक आईफोन का सफर कैसा रहा है?
- नया आईफोन बेचने के लिए एपल ने पुराने मॉडल को स्लो कर दिया था। वहीं, अपने स्टोर पर दूसरे ऐप्स का अपडेट भी नहीं दिया। पढ़ें एपल के बड़े और चर्चित विवाद।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें