आईपीएल के 13वें सीजन का 24वां मैच किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच अबु धाबी में खेला जा रहा है। कोलकाता ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। दोनों के बीच खेले गए पिछले 5 मुकाबलों की बात करें, तो पंजाब ने सिर्फ 2 बार ही केकेआर को हराया है। वहीं, पिछले सीजन में दोनों के बीच खेले गए दोनों मैच केकेआर ने जीते थे।
दोनों टीमों में एक-एक बदलाव
कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टीम में एक बदलाव किया। शिवम मावी की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। वहीं, पंजाब में शेल्डन कॉटरेल की जगह क्रिस जॉर्डन को शामिल किया गया।
दोनों टीमों में विदेशी खिलाड़ी
पंजाब में निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, मुजीब-उर-रहमान और क्रिस जॉर्डन विदेशी खिलाड़ी हैं। वहीं, कोलकाता में सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, इयोन मोर्गन और पैट कमिंस विदेशी खिलाड़ी हैं।
#KKR have won the toss and they will bat first against #KXIP.#Dream11IPL pic.twitter.com/J2C8tF6TQH
— IndianPremierLeague (@IPL) October 10, 2020
दोनों टीमें
पंजाब : लोकेश राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, मनदीप सिंह, निकोलस पूरन, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मुजीब-उर-रहमान, क्रिस जॉर्डन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह।
कोलकाता: शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नीतीश राणा, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, इयोन मोर्गन, दिनेश कार्तिक (कप्तान और विकेटकीपर), पैट कमिंस, प्रसिद्ध कृष्णा, कमलेश नागरकोटी और वरुण चक्रवर्ती।
सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में राहुल टॉप पर
पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने लीग में अब तक सबसे ज्यादा 313 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक भी शामिल है। इनके अलावा तीसरे नंबर पर भी पंजाब के ओपनर मयंक अग्रवाल हैं, जिन्होंने लीग में अब तक एक शतक के साथ 281 रन बनाए हैं।
टॉप-5 गेंदबाजों में मोहम्मद शमी भी
पंजाब की सबसे बड़ी कमजोरी डेथ ओवर में उनकी गेंदबाजी रही है। सीजन में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पंजाब के सिर्फ मोहम्मद शमी ही टॉप-5 में जगह बना पाए हैं। शमी ने 6 मैचों में 9 विकेट लिए हैं और वे लिस्ट में 5वें स्थान पर हैं।
पंजाब-कोलकाता के सबसे महंगे खिलाड़ी
कोलकाता के सबसे महंगे खिलाड़ी पैट कमिंस हैं। उन्हें सीजन के 15.50 करोड़ रुपए मिलेंगे। इसके बाद सुनील नरेन का नंबर आता है, जिन्हें सीजन के 12.50 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं, पंजाब में कप्तान लोकेश राहुल 11 करोड़ और ग्लेन मैक्सवेल 10.75 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं।

पिच रिपोर्ट
अबु धाबी में मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा। यहां पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। अबु धाबी में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। इस आईपीएल से पहले यहां पिछले 44 टी-20 में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 56.81% रहा है।
अबु धाबी में रिकॉर्ड
- इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 44
- पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 19
- पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 25
- पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 137
- दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 128
कोलकाता ने 2 बार खिताब जीता, पंजाब को अब भी इंतजार
आईपीएल इतिहास में कोलकाता ने अब तक दो बार फाइनल (2014, 2012) खेला और दोनों बार चैम्पियन रही है। वहीं, पंजाब ने अब तक एक बार भी खिताब नहीं जीता है। 2014 में उसने फाइनल में जगह जरूर बनाई थी, लेकिन उसे कोलकाता के हाथों 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
आईपीएल में कोलकाता का सक्सेस रेट पंजाब से ज्यादा
आईपीएल में कोलकाता का सक्सेस रेट 52.73% है। केकेआर ने अब तक कुल 183 मैच खेले हैं। जिसमें उसने 95 मैच जीते और 88 हारे हैं। वहीं, पंजाब का सक्सेस रेट 45.32% है। पंजाब ने अब तक कुल 182 मैच खेले हैं। जिसमें उसे 83 मैचों में जीत मिली और 99 में हार का सामना करना पड़ा।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें