आईपीएल के 13वें सीजन का 21वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच अबु धाबी में खेला जा रहा है। कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। कोलकाता के राहुल त्रिपाठी और सुनील नरेन क्रीज पर हैं। राहुल त्रिपाठी ने आईपीएल में अपनी पांचवीं फिफ्टी लगाई। शुभमन गिल के बाद नीतीश राणा भी कुछ खास नहीं कर सके। वे 9 रन बनाकर कर्ण शर्मा की बॉल पर आउट हुए। मैच का लाइव स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें…
पावरप्ले में केकेआर ने 52 रन बनाए
कोलकाता के लिए सुनील नरेन की जगह राहुल त्रिपाठी ने शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत की। दोनों ने टीम को सधी हुई शुरुआत दिलाई और 37 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। शार्दुल ठाकुर ने शुभमन गिल (11) को धोनी के हाथों कैच कराकर चेन्नई को पहली सफलता दिलाई।
धोनी रिकॉर्ड से एक कदम दूर
चेन्नई के कप्तान धोनी ओवरऑल टी-20 क्रिकेट में 300 छक्के पूरे करने से एक कदम दूर हैं। ऐसा करने वाले वे तीसरे भारतीय होंगे। सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले भारतीयों में रोहित शर्मा (375 छक्के) टॉप पर हैं। इस लिस्ट में सुरेश रैना 311 सिक्स के साथ दूसरे नंबर पर काबिज हैं। वर्ल्ड में क्रिस गेल ने सबसे ज्यादा 978 सिक्स लगाए हैं।
दोनों टीम में विदेशी खिलाड़ी
चेन्नई की प्लेइंग इलेवन में कप्तान धोनी ने विदेशी प्लेयर शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, ड्वेन ब्रावो और सैम करन को बरकरार रखा है। वहीं, कप्तान दिनेश कार्तिक ने केकेआर की प्लेइंग इलेवन में सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, इयोन मोर्गन और पैट कमिंस को शामिल किया।
#KKR have won the toss and they will bat first against #CSK.#Dream11IPL pic.twitter.com/7iDHNesmDv
— IndianPremierLeague (@IPL) October 7, 2020
दोनों टीमें
चेन्नई: शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, अंबाती रायडू, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, सैम करन, शार्दुल ठाकुर, कर्ण शर्मा और दीपक चाहर।
कोलकाता: शुभमन गिल, सुनील नरेन, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक (कप्तान और विकेटकीपर), इयोन मोर्गन, पैट कमिंस, राहुल त्रिपाठी, शिवम मावी, कमलेश नागरकोटी और वरुण चक्रवर्ती।
कोलकाता और चेन्नई के 4-4 पॉइंट
चेन्नई ने सीजन में 5 में से 2 मैच जीते हैं। वहीं, कोलकाता ने अब तक 4 में से 2 मैच जीते हैं। दोनों टीमों के पास 4-4 पॉइंट हैं। कोलकाता चौथे और चेन्नई पांचवें नंबर पर है।
दोनों टीमों के सबसे महंगे खिलाड़ी
कोलकाता के सबसे महंगे खिलाड़ी पैट कमिंस हैं। उन्हें सीजन के 15.50 करोड़ रुपए मिलेंगे। इसके बाद सुनील नरेल का नबंर आता है, जिन्हें सीजन के 12.50 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं, सीएसके में कप्तान धोनी सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन के 15 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में केदार जाधव का नाम है, जिन्हें इस सीजन में 7.80 करोड़ रुपए मिलेंगे।

चेन्नई ने 3 और कोलकाता ने 2 बार खिताब जीते
आईपीएल इतिहास में कोलकाता ने अब तक दो बार फाइनल (2014, 2012) खेला और दोनों बार चैम्पियन रही है। दूसरी ओर धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने लगातार दो बार 2010 और 2011 में खिताब जीता था। पिछली बार यह टीम 2018 में चैम्पियन बनी थी। वहीं, चेन्नई पांच बार( 2008, 2012, 2013, 2015 और 2019) आईपीएल की रनरअप भी रही।
आईपीएल चेन्नई का सक्सेस रेट सबसे ज्यादा
आईपीएल में चेन्नई का सक्सेस रेट सबसे ज्यादा 60.65% है। चेन्नई ने अब तक कुल 170 मैच खेले हैं। जिसमें उसने 102 मैच जीते हैं और 67 हारे हैं। एक मैच बेनतीजा रहा है। वहीं, कोलकाता ने अब तक कुल 182 मैच खेले हैं। जिसमें उसने 94 जीते हैं और 88 हारे हैं। केकेआर का लीग में सक्सेस रेट 52.47% है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें