सुशांत केस की जांच में सीधे तौर पर बड़े सितारों के ड्रग्स कनेक्शन सामने आ रहे हैं। सोमवार शाम को एक और बड़ा नाम एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का आया है। दो टीवी चैनलों (आजतक और रिपब्लिक) ने इस मामले में तीन साल पुरानी चैट के हवाले से दीपिका पादुकोण के भी ड्रग्स कनेक्शन होने का दावा किया है। एनसीबी ने इस संबंध में दीपिका की मैनेजर करिश्मा प्रकाश को पूछताछ के लिए समन भेजा है क्योंकि दीपिका ने करिश्मा के जरिये ही ड्रग्स मंगाई थी।
जया साहा को मास्टरमाइंड बताया जा रहा
अब तक छानबीन में सुशांत की टैलेंट मैनेजर रही जया साहा की भूमिका बतौर मास्टर माइंड सामने आ रही है। सोमवार दोपहर में श्रद्धा कपूर का नाम भी पहली बार सामने आया था, जबकि सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह पर बीते कई दिनों से उंगलियां उठ रही हैं। श्रद्धा कपूर की भूमिका वाली वॉट्सऐप चैट में भी सीधे तौर पर जया की भूमिका नजर आ रही है। जया साहा की कंपनी क्वान 45 बॉलीवुड एक्टर्स और एक्ट्रेसेस के लिए टैलेंट मैनेजमेंट का काम करती हैं।
दीपिका ने अपनी मैनेजर से मंगाई थी ड्रग
रिपोर्ट्स के हवाले से कहा जा रहा है कि ड्रग कनेक्शन की जांच कर रही एनसीबी की टीम ने दीपिका की मैनेजर करिश्मा प्रकाश और दीपिका के बीच एक चैट रिस्टोर करने में सफलता पाई है। इसमें दीपिका, करिश्मा से ड्रग्स की डिमांड कर रही है। दीपिका चैट में हैश (हशीश) ड्रग मांगती है, जबकि सामने से करिश्मा कहती है कि, हैश नहीं वीड है। इसमें अमित और शैल नाम के दो लोगों का नाम भी है। अभी स्पष्ट नहीं हुआ है कि अमित और शैल कौन है।
दावा किया जा रहा है कि इस चैट में दीपिका का कोडनेम D और करिश्मा का कोडनेम K है।
करिश्मा (K) और दीपिका (D) के बीच 28 अक्टूबर 2017 की चैट:
सुबह 10:03 बजे, (+91-992——-) ‘D’ लिखती हैं : K…क्या तुम्हारे पास माल है ?
10:05 बजे, (+91-961——-) ‘K’ लिखती हैं: मेरे पास है, लेकिन घर में है। मैं बांद्रा में हूं….
10:05 बजे, K लिखती हैं: क्या मैं अमित से कहूं, अगर तुम्हें चाहिए तो
10:07 बजे, D लिखती है: Yes!! Pllleeeeasssee
10:08 बजे, K लिखती हैं: अमित* के पास है. वह उसे लेकर आ रहा है ()
10:12बजे, D लिखती हैं: हैश ना?
10:12 बजे, D लिखती हैं: नहीं वीड
10:14 बजे, K लिखती हैं: तुम कितनी बजे KoKo आ रही हो
10:15 बजे, D लिखती हैं: 11:30/12 बजे
10:15 बजे, D लिखती हैं: शैल* कितनी बजे तक वहां पहुंच जाएगी?
K लिखती हैं : मुझे लगता है कि उसने कहा 11:30 था, क्योंकि उसे 12 बजे किसी दूसरी जगह पर पहुंचना था
एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर का नाम भी आ रहा
एनसीबी के हाथ लगी इस चैट में नम्रता शिरोडकर का नाम भी सामने आ रहा है। इसमें N कोड नंबर वाली एक एक्ट्रेस ड्रग्स के बारे में पूछ रही है। दावा है कि ये एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर का नंबर है। चैट में लिखा है कि तुमने मुझे प्रॉमिस किया था की मुझे अच्छा MD बॉम्बे में दोगी और हम साथ मे पार्टी करेंगे। फिर एक्ट्रेस ने कहा मुझे सच में एक ब्रेक की जरूरत है। जया की तरफ से कहा गया कि- तुम मुझे एक पैडलर बना रही हो। फिर भी तुम्हारी विश मेरे लिए कमांड है।
कंगना ने दीपिका पर तंज कसा, लिखा- “माल है क्या”
दीपिका का ड्रग कनेक्शन चैट सामने आने के बाद कंगना रनोट तुरंत ही इस मामले में कूद पड़ीं और उन्होंने ट्वीट करके दीपिका पर तंज कसा। कंगना ने लिखा है – ”मेरे बाद दोहराएं, डिप्रेशन नशीली दवाओं के सेवन का ही नतीजा होता है। तथाकथित हाई सोसायटी के धनी स्टार बच्चे, जो बड़े क्लासी होने का दावा करते हैं और अच्छी परवरिश पाते हैं, अपने मैनेजर से पूछते हैं, “माल है क्या?”
Repeat after me, depression is a consequence of drug abuse. So called high society rich star children who claim to be classy and have a good upbringing ask their manager ,” MAAL HAI KYA?” #boycottBollywoodDruggies #DeepikaPadukone https://t.co/o9OZ7dUsfG
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 21, 2020

ऐसा है जया साहा का बैकग्राउंड
जया साहा दिल्ली की रहने वाली हैं। बेंगलुरु से स्कूलिंग और नोएडा से एडवर्टाइजिंग और मार्केटिंग में मास्टर्स करने के बाद जया मुंबई आ गई थीं। यहां जया ने 24/7 कस्टमर प्राइवेट लिमिटेड में काम किया। उनकी दूसरी कंपनी विजक्राफ्ट इंटरनेशनल एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड थी। जया 2010 से क्वान एंटरटेनमेंट एंड मार्केटिंग सॉल्यूशन के लिए काम कर रही थीं जो बड़े फिल्मी सितारों के अकाउंट्स संभालती है।
जया ने ही सुशांत काे दी थी CBD लेने की सलाह
24 दिन पहले जया ने ईडी की पूछताछ में कहा, ‘सुशांत ने मुझसे संपर्क कर बताया था कि वह डिप्रेशन से जूझ रहे हैं। मैंने उन्हें रिलैक्स के लिए CBD तेल को चाय या कॉफी में लेने की सलाह दी थी। मैं इस तेल के बारे में जानती थी क्योंकि जब मुझे डिप्रेशन हुआ तो मैंने भी इसका इस्तेमाल किया था। इससे मेरा मन शांत हो गया था और मुझे काफी रिलैक्स मिला था। मेरे एंजाइटी डिसऑर्डर कंट्रोल में आ गए थे।’
जया ने कहा था CBD तेल पूरी तरह से लीगल
जया ने ईडी से यह भी कहा कि CBD तेल पूरी तरह से लीगल है और इसे किसी भी शॉपिंग वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। ईडी ने जब पहली बार जया को पूछताछ के लिए बुलाया था, उसके बाद से जया ने सोशल मीडिया के सारे प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक प्रोफाइल लॉक कर दिए थे।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें